Thursday 4 August 2016

बिना टीचरों के ही चल रहा है बुलन्द मस्जिद स्कूल

- सर्वोदय बाल विद्यालय, बुलंद मस्जिद स्कूल में पीजीटी के साथ अन्य रिक्त पदों को भरने की मांग की।
- लग रहा है कि यह सत्र बिना टीचरों के गुजरने वाला है जैसे पिछले दो सत्र
- 6 अप्रैल, 2016 को भी इस संदर्भ में की थी मांग पर कुछ नहीं हुआ
- स्कूल परिणामों पर पड़ा असर जिससे छात्रों का भी मनोबल गिरा
- बच्चों का भविष्य खराब न हो इसलिए यहां से 11वीं व 12वीं कक्षा को खत्म कर अन्य स्कूल में शिफ्ट कर दिया जाए।
- अक्टूबर-नवंबर, 2015 में वेरिफिकेशन किए हुई गेस्ट टीचरों को तुरंत नियुक्ति देकर जहां भी पद खाली हों वहां भेजा जाए


नई दिल्ली। नई पीढ़ी-नई सोच संस्था लगतार जनता की भलाई के लिए नए-नए कार्य कर रही है और संबंधित विभागों को पत्र लिखकर जनता के लिए कुछ न कुछ मांग करती रहती है। इसी कड़ी में संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष श्री साबिर हुसैन ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया, शिक्षा निदेशक व डीडीई नार्थ-ईस्ट को पत्र लिखकर सर्वोदय बाल विद्यालय, बुलंद मस्जिद, शास्त्री पार्क स्कूल में पीजीटी के पदों के साथ अन्य रिक्त पदों को भरने की मांग की है क्योंकि यहां पर पिछले दो सालों से पीजीटी अध्यापकों के स्थान पर टीजीटी अध्यापकों से छात्रों को पढ़वाया जा रहा है। इस सत्र में पीजीटी की पोस्ट तो बना दी गई है परंतु इस सत्र में भी पता नहीं कब तक पीजीटी के स्थायी या गेस्ट टीचर आएंगे।
उन्होंने अपने पत्र के शुरू में बताया कि सर्वोदय बाल विद्यालय, बुलंद मस्जिद, शास्त्री पार्क स्कूल में पीजीटी के स्थायी अध्यापक भेजने के संबंध में आपको एक 06.04.2016 को भेजा गया था जिसमें आपको बताया गया था कि बुलंद मस्जिद स्कूल की 11वीं व 12वीं कक्षा में पीजीटी के अध्यापक नहीं हंै और 2014-15, 2015-16 व लग रहा है कि 2016-17 का भी पूरा सत्र बिना अध्यापक के गुजरने वाला है क्योंकि यहां पर 6 पीजीटी अध्यापकों की जरूरत है जिसमें आपकी ओर से दो अध्यापक (हिन्दी और अंग्रेजी) भेजे गए हैं जो यहां से वापस जाने के लिए पत्र दे चुके हैं इसलिए फिर छहों पद खाली हो जाएंगे।
उन्होंने आगे बताया कि जब अप्रैल में आपको पत्र भेजा गया था तब यहां पीजीटी हिन्दी-1, अंग्रेजी-1, इतिहास-1, राजनीति विज्ञान-1, शारीरिक शिक्षा-1 व उर्दू-1 पद खाली थे जो मौजूदा समय में भी खाली (हिन्दी और अंग्रेजी को छोड़कर) ही हैं। ऐसे ही अप्रैल में टीजीटी हिन्दी-2, उर्दू-2, ड्राइंग टीचर-1, लाइब्रेरियन-1, लैब असि.-1 एलडीसी-2 व यूडीसी-2 थे जो मौजूदा समय में सामाजिक विज्ञान-1, हिन्दी-1, उर्दू-2, ड्राइंग टीचर-1, लाइब्रेरियन-1, लैब असि.-1 एलडीसी-2 व यूडीसी-2 के पद खाली हैं।
अब आप ही बताएं कि जब इस स्कूल में पीजीटी पद पर अध्यापक ही नहीं हैं तो यहां पर 11वीं व 12वीं कक्षाओं को बंद कर देना ही ठीक है क्योंकि इन्हें टीजीटी अध्यापक कब तक पढ़ाते रहेंगे क्योंकि  पहले से ही यहां पर टीजीटी अध्यापक कम हैं इससे पूरे स्कूल का ही नुकसान है। चार महीने बीतने के बाद भी आप की ओर से कछुआ चाल अच्छे संकेत नहीं दे रही है या फिर आप भी पिछली सरकार की तरह मुस्लिम बहुल स्कूल होने के कारण इस स्कूल की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। एक तरफ सरकार नए-नए प्रयोग कर रही है वहीं स्कूलों में अध्यापक नहीं भेज रही है। इस ओर ध्यान न देने को क्या समझा जाए एक तरफ नवंबर-दिसंबर, 2014 की वेरिफिकेशन के अध्यापक डीडीई आफिस जा-जाकर परेशान हैं वहीं शिक्षा विभाग सोया हुआ है। इस स्कूल के प्रधानाचार्य श्री चांद बाबू और उनकी टीम कड़ी मेहनत से स्कूल में पढ़ाई व्यवस्था तो बना रही है परंतु डीडीई और शिक्षा विभाग इन्हें निराश कर रहे हैं। 
उन्होंने आगे लिखा कि हमारी संस्था चाहती है कि यहां पर जल्द से जल्द पीजीटी, टीजीटी व अन्य पदों को भरा जाए या फिर इस स्कूल में बच्चों का भविष्य खराब न हो इसलिए यहां से 11वीं व 12वीं कक्षा को खत्म कर अन्य स्कूल में शिफ्ट कर दिया जाए। संस्था यह भी चाहती है कि जिन गेस्ट टीचरों की अक्टूबर-नवंबर, 2014 में वेरिफिकेशन हुई थी परंतु उन्हें अभी तक नियुक्ति नहीं दी गई उन्हें तुरंत नियुक्ति देकर ऐसे स्कूलों में भेजा जाए जहां अध्यापकों की कमी है क्योंकि दिल्ली सरकार के काफी सारे स्कूलों में अध्यापकों पद रिक्त हैं और वह अध्यापक भी काफी लंबे समय से खाली घूम रहे हैं जिनकी अक्टूबर-नवंबर, 2014 में वेरिफिकेशन हुई थी।
उन्होंने पत्र के अंत में उन्होंने लिखा कि आपसे हमारी संस्था पुनः अनुरोध करती है कि सर्वोदय बाल विद्यालय, बुलंद मस्जिद, शास्त्री पार्क स्कूल में जल्द से जल्द पीजीटी, टीजीटी व अन्य अध्यापकों की नियुक्ति की जाए व जो भी अध्यापक यहां से जा रहे हैं उन्हें रोका जाए क्योंकि यहां अध्यापकों की कमी काफी लंबे समय से है और एडमिशन लगातार बढ़ रहे हैं। यदि अध्यापक नहीं होंगे तो मिशन 2018 को कैसे सफल बनाया जा सकेगा और नया सत्र शुरू हुए भी 4 माह का समय गुजर चुका है।

DONATION

Ansar Sound Box

Contact Form

Name

Email *

Message *